PUBLISHED : 01-Apr-2019
मुंबई: कबीर खान निर्देशित फिल्म '83' में दिलीप वेंगसरकर की भूमिका आदिनाथ एम. कोठारे निभाते नजर आएंगे. अनुभवी बल्लेबाज वेंगसरकार का किरदार निभाने के लिए अभिनेता पहले से ही बलविंदर सिंह संधू द्वारा चलाए जा रहे ट्रेनिंग सेशन में शामिल हो चुके हैं. मैल्कम मार्शल के बाउंसर का सामना करते हुए मैदान पर चोटिल होने के बाद दिलीप वेंगसरकार फाइनल नहीं खेल पाए थे.
मराठी एक्टर कोठारे ने कहा, "पिछले साल जुलाई की एक घटना याद आती है. मैं मराठी में निर्देशक के रूप में अपनी पहली फिल्म 'पानी' की शूटिंग से लौटा था, जिसमें हीरो भी मैं ही था. सौभाग्य से उस फिल्म के लिए मेरे लुक में मुझे मूंछ रखने की जरूरत थी. इसके बाद मुझे एक विज्ञापन फिल्म के ऑडिशन के लिए कॉल आया, जो मुझे नहीं मिला, लेकिन उसी एजेंसी ने '83' के ऑडिशन के लिए अगले दिन मुझे फिर से बुलाया. मुझे लगता है कि मेरी मूंछों के कारण ही उन्हें लगा कि मैं दिलीप वेंगसरकार के किरदार में पास हो सकता हूं."