PUBLISHED : 13-Dec-2014
भला क्या ऎसा भी हो सकता है कि आपके फोन पर आने वाला कोई भी मैसेज, ईमेल आप अपने हाथ पर ही पढ़कर उसका रिप्लाई भी कर सकें। इसके साथ ही वॉयस कॉल भी अटेंड कर सकें। जी हां, अब ऎसा हो सकता है। क्योंकि एक ऎसी रिस्ट बैंड आ चुकी है जो आपके हाथ को ऎसी टचस्क्रीन में बदलने में सक्षम है और स्मार्टफोन और टेबलेट से किए जाने वाले सारे काम आप अपने हाथ की स्किन पर ही कर सकते हैं -