PUBLISHED : 19-Apr-2016
नई दिल्ली : ज्योतिष विज्ञान की मानें तो दुनिया अत्यंत अमंगलकारी दशा की ओर बढ़ रही है और आने वाले दिनों में प्राकृतिक आपदाओं और संघर्ष से सामना हो सकता है। मंगल और शनि की उल्टी चाल से दुनिया पर सुनामी और भूकंप का खतरा मंडरा सकता है। एक साथ छह ग्रहों की उल्टी चाल से दुनिया की परेशानी बढ़ सकती है।
ज्योतिष विज्ञान और खगोल शास्त्र के मुताबिक 20 अप्रैल से 26 जून के बीच अनहोनी हो सकती है। भारत समेत दुनिया का बड़ा हिस्सा तबाही, महामारी, भूकंप और यु्द्ध के हालात तक पहुंच सकता है। ग्रहों का ऐसा योग बन रहा है जिसका मानव जीवन पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
ज्योत्षियों ने भविष्यवाणी की है कि दुनिया के लिए अमंगलकारी 68 दिन की शुरुआत 20 अप्रैल से हो रही है यह 26 जून, 2016 तक कायम रहेगी। भविष्यवाणी के मुताबिक इस दौरान शनि और मंगल अमंगलकारी बन जाएंगे। इस दौरान शनि और मंगल दोनों ग्रह वक्री होंगे। ज्योतिष गणना में बड़े खगोलीय घटना से अशुभ घटनाओं के संकेत मिले हैं।
इसके बाद 21 फरवरी से 28 जुलाई तक आकाश मंडल में गुरु चांडाल योग बना रहेगा।
ज़ी मीडिया ब्यूरो