PUBLISHED : 10-Dec-2014
भोपाल। प्रदेश में लंबे समय से लाइट मेट्रो लाने को लेकर चल रही कावायदों में एक और बड़ा फैसला मंगलवार को आया जब मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इंदौर और भोपाल के बीच प्रस्तावित लाइट मेट्रो के लिए मेट्रो फंड पर मुहर लगी।
राजधानी में हुई इस बैठक में कैबिनेट ने कई अहम मुद्दों के अलावा लाइट मेट्रो फंड के लिए कंपनी बनाने का प्रस्ताव पास किया है।
यह कंपनी मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट नाम से कंपनी बनाई जाएगी। लाइट मेट्रो इंदौर और भोपाल के बीच चलेगी जिसके लिए प्रदेश सरकार 20 करोड़़ रुपए उपलब्ध कराएगी और 45 करोड़ ब्रिटिश सरकार के डीएफआईडी से मिलेंगे।