PUBLISHED : 16-Dec-2014
जबलपुर। मावठा ने सब्जियों के भाव उतार दिए हैं। पानी गिरने से स्थानीय आवक जमकर हो रही है। पिछले हफ्ते के मुकाबले दाम आधे हो गए हैं। बारिश होने के बाद बढ़ी आवक और गिरे सब्जियों के भाव गिरने से लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
मटर, हरा धनिया और भाजी अपने निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। सब्जी मार्केट भी अब स्थानीय आवाक से भरे हुए नजर आने लगे हैं। विदित हो कि पिछले दिनों आलू सर्वाधिक महंगा था, वहीं हरी सब्जियों के दाम भी
आसमान छूने लगे थे।