PUBLISHED : 02-Oct-2020
नई दिल्ली: मंगल (mars) पर जीवन की खोज एक कदम और आगे बढ़ गई है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिकों (Scientist) ने मंगल ग्रह (Mars) पर सतह के नीचे दबीं तीन और झीलें (lakes) ढूंढ़ने का दावा किया है. दो वर्ष पूर्व वैज्ञानिकों ने मंगल पर बर्फीली सतह के नीचे एक बड़े जलाशय की खोज की थी.
पहले मिल चुकी है खारे पानी की झील
पर्यावरण मैग्जीन नेचर एस्ट्रोनॉमी (Nature Astronomy) के एक पेपर में दावा किया गया था कि शोधकर्ताओं ने पहले खोजे गए खारे पानी की झील के अलावा, मंगल की सतह के नीचे तीन झीलों को खोजा है. इस खोज के लिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के रडार डेटा का उपयोग किया.
75,000 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं झील
रिपोर्ट में University Rome के एलेना पेटिनेली (Elena Pettinelli) के पेपर का उल्लेख किया गया है. जिसमें लिखा है कि ‘बर्फीली सतह के नीचे एक जलाशय पाया लेकिन हमें इसके अलावा तीन अन्य झीलें भी मिली हैं. ये झीलें 75,000 वर्ग किलोमीटर में फैली हैं. सबसे बड़ी झील, जो तीनों के बीच में स्थित है 30 किलोमीटर लंबी है, जबकि तीन छोटी झीलें कुछ ही किलोमीटर चौड़ी हैं.’
साभार