PUBLISHED : 11-May-2016
दिल्ली की टीना डाबी ने साल 2015 की लोक सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है, जबकि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान दूसरे स्थान पर रहे हैं। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को लोक सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित किया। दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वह फिलहाल भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। दिल्ली की टीना ने अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि धैर्य, फोकस, अनुशासन और परिवार के साथ ने मुझे सफलता दिलाई।
हरियाणा में काम करने की इच्छा: टीना
सिविल सेवा परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली टीना का कहना है कि उनकी इच्छा हरियाणा में काम करने की है। उन्हें पेंटिंग पसंद है। अपने पहले ही प्रयास में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली 22 साल की टीना ने लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह मेरे लिए गर्व करने वाला क्षण है। टीना ने कहा कि वह देश में लैंगिक भेदभाव को लेकर काम करना चाहती है।