PUBLISHED : 18-Jan-2013
कोच्चि/हैदराबाद. दुबई नगरपालिका में काम करने वाले भारतवंशी केएच मुहम्मद अली को एक फेसबुक पेज लाइक करना भारी पड़ गया। उन्होंने 'आई लव पाकिस्तान' नामक पेज लाइक किया था। इसकी वजह से उन पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है। अली केरल के एलूर के निवासी हैं। उन पर राष्ट्रीय सम्मान को ठेस पहुंचाने का भी आरोप है।
कोच्चि पुलिस ने बताया कि सितंबर, 2012 को अली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस संबंध में अली का कहना है कि उन्होंने अपने कुछ पाकिस्तानी दोस्तों की प्रोफाइल पर क्लिक किया था। मंगलवार को अली ने केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके फेसबुक अकाउंट में 'आई लव पाकिस्तान' जैसा कोई संदेश नहीं है। न ही ऐसी कोई तस्वीर डाली गई है। अली ने आरोप लगाया कि उन पर साइबर एक्ट के तहत लगाई गई धाराओं से पहले जांच भी नहीं की गई। जबकि साइबर विशेषज्ञों से जांच करानी चाहिए थी।